Hindi, asked by aayush05639, 6 hours ago

बादलों ने शोर मचाया, एक हवा का झोंका आया | नन्ही चिड़िया को खूब डराया, घर भी उसका दूर उड़ाया मन की बात यह किसे कहेगी. बताओ ज़रा यह कहाँ रहेगी ?​

Answers

Answered by itzmecutejennei
0

Answer:

अंगूर खट्टे हैं. लोमड़ी और अंगूर की कहानी सबने सुनी होगी. लोमड़ी ने एक बार बेल में लटका हुआ अंगूर का गुच्छा देखा. उस के मुँह में पानी आ गया. उसने बहुत कोशिश की पर उन अंगूरों तक नहीं पहुँच सकी. अंत में यह कह कर कि अंगूर खट्टे हैं वह वहां से चलती बनी. जब कोई व्यक्ति अपनी पहुँच से बाहर की चीज़ को खराब बताता है तो यह कहावत कही जाती है. इस तरह की एक और कहावत है – हाथ न पहुंचे, थू कौड़ी.

अंटी में न धेला, देखन चली मेला. पहले के लोग धोती या पाजामा पहनते थे जिसमे जेब नहीं होती थी. पैसे इत्यादि को एक छोटी सी थैली में रख कर धोती की फेंट में बाँध लेते थे या पजामे में खोंस लेते थे. इसको बोलचाल की भाषा में अंटी कहते थे. धेला एक सिक्का होता था जो की पैसे से आधी कीमत का होता था. कहावत का अर्थ है कि रुपये पैसे पास न होने पर भी तरह तरह के शौक सूझना.

hope it helps

Answered by nihasrajgone2005
1

Answer:

गौरैया का घोंसला घर के पूर्वी भाग में बनता है तो मान-सम्मान में वृद्धि होती है. आग्नेय कोण पर घोंसला बनाने से पुत्र का विवाह शीघ्र होता है. दक्षिण दिशा में ये घोंसला बनाए जाए तो धन की प्राप्ति होती है. दक्षिण-पश्चिम कोण का घोंसला बनाएं तो परिवार वालों को दीर्घ आयु देता है.

please drop some ❤️❤️❤️

Explanation:

please f-o-l-l-o-w m-e bro please

Similar questions