बादलों से मानव जीवन को क्या प्रेरणा मिलती है?
Answers
Answered by
1
बादल इंसानों को संघर्ष करते रहने और बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है।
- यह प्रश्न उत्साह नामक कविता से ली गई है l इस कविता के रचयिता सूर्यकांत त्रिपाठी निराला है l
- बादल मानव जीवन में क्रांति लाने की ओर इशारा करता है। वह मानव जीवन के कष्टों को दूर करने का संकेत देता है। वह जीवन में उत्साह और संघर्ष की प्रेरणा देता है। बादल जीवन में नवीनता और परिवर्तन लाने की ओर संकेत करता है।
- कभी बादलों के माध्यम से मानव समाज को यह बताना चाहता है कि हमें जीवन में आने वाले कष्टों को सहन करते हुए और उनसे संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते रहने का प्रयास करना चाहिए l कठिनाइयों को देखकर हार नहीं मानना चाहिए l हम जितना अधिक कठिन संघर्ष करेंगे होने वाला परिवर्तन और बदलाव उतना ही अधिक अच्छा होगा l
For more questions
https://brainly.in/question/23316131
https://brainly.in/question/34594986
#SPJ3
Answered by
0
Answer:
Explanation:
बादल इंसानों को संघर्ष करते रहने और बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है। बादल मानव जीवन में क्रांति लाने की ओर इशारा करता है। वह मानव जीवन के कष्टों को दूर करने का संकेत देता है। वह जीवन में उत्साह और संघर्ष की प्रेरणा देता है।
- कवि ने प्रकृति की शोभा को वैभवशाली बताया है क्योंकि उसमें सुंदरता रूपी विविध प्रकार की निधियाँ समाहित हैं। कवि ने बताया है कि फागुन मास में वन, उपवन, बाग, बगीचे आदि सभी स्थानों पर, पेड़ों पर हरे-भरे पत्ते लद गए हैं तथा उन पर तरह-तरह के फूल भी खिल गए हैं जिससे संपूर्ण वातावरण आकर्षक बन गया है। चारों ओर फूलों की सुगंध व्याप्त है। फूलों से लदे हुए पेड़ ऐसे लग रहे हैं मानों उन्होंने अपने गले में सुगंधित फूलों से बनी मालाएँ पहन ली हों।
- फागुन का महीना बसंत ऋतु में आता है। इस मास के आने पर सभी पेड़-पौधों के पुराने पत्ते झड़ जाते हैं और उनके स्थान पर नए पत्ते उग आते हैं। सर्दी की ऋतु समाप्त हो जाती है। मौसम अत्यंत आकर्षक बन जाता है। खेतों में दूर-दूर तक फैली । हुई पीली-पीली सरसों ऐसी लगती है कि मानों धरती पीली चादर ओढ़कर सज गई हो। सभी बाग-बगीचों में खड़े पेड़ भी फूलों से लद जाते हैं। वातावरण पूर्णतः सुगंधित एवं सुहावना बन जाता है पक्षियों की मधुर ध्वनियाँ सुनाई देने लगती हैं। मानव-जीवन में भी स्फूर्ति का संचार होने लगता है। सभी प्राणियों में नया उत्साह भर जाता है। इसलिए फागुन मास अन्य ऋतुओं से भिन्न होता है।
- कविता में बादल कवि की कल्पना शक्ति और क्रांति की भावना की ओर संकेत करता है। बादल एक ओर पीड़ित लोगों की आशाओं और कामनाओं को पूरा करने वाला है तो दूसरी ओर जन-जन के मन में उत्साह और संघर्ष के भाव भरने वाला भी है।
#SPJ2
Similar questions