Hindi, asked by Chihuahua5O5, 8 months ago

बादल सिंधु से किस प्रकार जल भरकर लाते हैं?​

Answers

Answered by bhatiamona
1

बादल सिंधु से किस प्रकार जल भरकर लाते हैं ?

बादल सिंधु से जीवनदायिनी जल भरकर लाते हैं, ताकि धरती के वासियों की प्यास को बुझा सके।

व्याख्या :

बादल सिंधु  यानी समुद्र के जल को भर के जगह जगह बरसात करते हैं और आग से तपती धरती को शीतल कर देते हैं । बादलों पर किसानों की खेती टिकी है। एक बादल जल लाकर वर्षा करंगे तभी किसान बीज बो पायेंगे।

Similar questions