Hindi, asked by ranjitjayapuria, 6 months ago

बादशाह के नाम का प्रश्न आते ही लेखिका की बातों में मियां नसीरुद्दीन की दिलचस्पी क्यों खत्म होगी​

Answers

Answered by gulabshaparveen289
3

Answer:

बादशाह के नाम का प्रसंग आते ही मियाँ नसीरुद्दीन की दिलचस्पी लेखिका की बातों में खत्म होने लगी क्योंकि उन्हें किसी खास बादशाह का नाम मालूम ही न था। वे जो बातें बता रहे थे वे बस सुनी-सुनाई थीं। उस तथ्य में सच्चाई नहीं थी। लेखिका को डींगे मारने के बाद उसे सिद्ध नहीं कर सकते थे।

Answered by Anonymous
0

Explanation:

बादशाह के नाम का प्रसंग आती लेखिका के बातों में निमिया नसरुद्दीन की दिलचस्पी खत्म हो जाती है इसके दो ही कारण हो सकते हैं मियां नहीं है सब बातें अपने बुजुर्गों से परंपरागत रूप से सुनी थी कभी इनके तथ्यों को ध्यान नहीं दिया ना ही महत्त्व दिया और ना आवश्यकता पड़ी दूसरा कन्हैया भी हो सकता है क्यों नहीं किसी का भी नाम याद ना हो उन्होंने अपने खानदान की तारीफ करते हैं ऐसे ही कह दिया

Similar questions