बादशाह ने बीरबल को क्या आदेश दिया?
Answers
Answered by
0
अकबर ने बीरबल को आदेश दिया कि मुझे इस राज्य में 5 मूर्ख ढूंढ कर दिखाओ।
- बादशाह का हुकुम सुन बीरबल ने खोज शुरू की एक महीने बाद बीरबल वापस आए लेकिन सिर्फ दो लोगों के साथ
- अकबर - बीरबल मैंने तो 5 मूर्ख लाने के लिए कहा था ।
- बीरबल ने कहा जी हुजूर लाया हूं। मुझे पेश करने का मौका दिया जाए अकबर ने कहा ठीक है। बीरबल ने पहला मूर्ख दिखाया और कहा मैंने इसे बैलगाड़ी पर बैठकर भी बैग सिर पर ढोते हुए देखा और पूछने पर जवाब मिला कि कई बैल के ऊपर ज्यादा भार ना हो जाए इसलिए बैग सिर पर ढो रहा हूंँ। इस हिसाब से यह पहला मूर्ख है।
- बीरबल ने कहा दूसरा मूर्ख कि यह आदमी है जो आपके सामने खड़ा है। मैंने देखा इसके घर के ऊपर छत पर घास निकली थी ।अपनी भैंस को छत पर ले जाकर घास खिला रहा था। मैंने देखा और पूछा तो जवाब मिला कि घास छत पर जम जाती है तो भैंस को ऊपर ले जाकर घास खिला देता हूंँ।
- हुजूर जो आदमी अपने घर की छत पर जमी घास को काट कर फेंक नहीं सकता और भैंस को उस छत पर ले जाकर घास खिला सकता है तो इससे बड़ा मूर्ख और कौन हो सकता है।
- जब अकबर ने पूछा कि तीसरा मुर्ख कहा है तो बीरबल ने जवाब दिया जी हुजूर अपने राज्य में इतना काम है पूरी नीति मुझे संभालनी है फिर भी मैं मूर्खों को ढूंढने में एक महीने बर्बाद कर रहा हूंँ इसलिए तीसरा मूर्ख में ही हूंँ।
- अकबर ने कहा फिर चौथा मुर्ख कहा है तो बीरबल ने जवाब दिया जी जहापना पूरे राज्य की जिम्मेदारी आपके ऊपर है दिमाग वालों से ही सारा काम होने वाला है। मूर्खों से कुछ होने वाला नहीं है । फिर भी आप मूर्खों को ढूंढ रहे हैं इसलिए चौथे मूर्ख जहांपना आप स्वयं है।
- फिर पांचवा मूर्ख कौन है ? बीरबल ने कहा जी जहापना मैं बताता हूं कि दुनिया भर के काम धाम को छोड़कर घर परिवार को छोड़कर पढ़ाई लिखाई पर ध्यान ना देकर यहां पूरा ध्यान लगा रहे और पांचवें मूर्ख को जानने के लिए जो इसे पढ़ रहा है वही पांचवा मूर्ख है। इससे बड़ा मूर्ख दुनिया में कोई नहीं है।
For more questions
https://brainly.in/question/34413847
https://brainly.in/question/37227787
#SPJ1
Similar questions