Hindi, asked by jk0984296gamilcom, 9 months ago

बादशाह सलामत ने मियां नसीरुद्दीन के बुजुर्गों से कैसी चीज बनाने को कहा था​

Answers

Answered by shishir303
0

बादशाह सलामत ने मियाँ नसीरुद्दीन के बुजुर्गों से एक ऐसी चीज बनाने के लिए कहा था, जो न तो आग से पके और न पानी से बने।

व्याख्या ⦂

✎... ‘मियाँ नसीरुद्दीन’ पाठ में मियां नसीरुद्दीन अपने बुजुर्गों की बड़ाई करते हुए कहते हैं कि एक बार बादशाह सलामत ने उनके बुजुर्गों से ऐसी चीज बनाने को कहा था जो ना तो आग से पके और ना पानी से बने। वे कहते हैं कि उनके बुजुर्गों ने ऐसी चीज बनाई और वह चीज बादशाह को पसंद आई। उन्होंने अपनी बड़ाई करते हुए कहा कि जो खानदानी नानबाई होता है, वह कुएं में भी रोटी पका सकता है। जब लेखिका ने उनसे पूछा कि उनके बुजुर्ग किस बादशाह के यहाँ काम करते थे, तो वे बातें बनाने लग गये, क्योंकि वे खुद बादशाह का नाम नहीं जानते थे और वह फिर इधर-उधर की बातें करने लगे।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions