बांध सड़क व अन्य सरकारी निर्माण कार्य होने पर स्थानीय लोगों को किस-किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस प्रकार के विकास कार्यों के क्या-क्या फायदे होते हैं अपने विचार माटी वाली पाठ के आधार पर लिखिए
Answers
बांध, सड़क व अन्य सरकारी निर्माण कार्यों से होने होने पर स्थानीय लोगों को अलग-अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि किसी नदी पर किसी बांध का निर्माण होता है. तो उस नदी के आसपास बसने वाले गाँव बुरी तरह प्रभावित होते हैं और पूरे के पूरे गाँव के लोगों को विस्थापित होकर दूसरी जगह बसना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सरकार ऐसे लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करती है, लेकिन वह सबूतों के आधार पर करती है। 0
यदि किसी के पास अपने गाँव में अपना घर होने के सबूत नहीं हैं यानी जमीन के कागजात नहीं है, तो उसे पुनर्वास का लाभ नहीं मिल पाता और सरकार उसे दूसरी जगह नया आवास नहीं देती। ऐसी स्थिति में गाँव के ऐसे असहाय, गरीब लोगों को इन विकास कार्यों के कारण विस्थापित होकर दर-दर भटकना पड़ता है। गाँव में बहुत से ऐसे गरीब लोग होते हैं, जिनके पास जमीन का कोई पक्का सबूत नहीं होता, लेकिन उस जमीन पर कई वर्षों से रह रहे होते हैं। विकास के कारण विस्थापित होने पर वह अपनी जमीन का कोई सबूत पेश नहीं कर पाते और उनका आगे का जीवन संकट में पड़ जाता है।
इसी तरह सड़क या अन्य सभी विकास कार्यों के निर्माण से भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होती हैं, हालांकि इन विकास कार्यों से लाभ भी होते हैं। बाँध बनने के कारण जल संबंधी कई समस्याओं का निराकरण होता है। कई परियोजनाओं जैसे विद्युत उत्पादन आदि में सहायता मिलती है। सड़क निर्माण से यातायात के साधन आदि सुलभ होते हैं जो गांव के लोगों के लिए भी खुशहाली और विकास का प्रतीक बन कर आते हैं। इसलिए कई विकास कार्यो से जहां कई लोगों का जीवन प्रभावित होता है, लेकिन दूर दृष्टि से देखा जाए तो ऐसे विकास कार्यों से आगे का जीवन सुगम भी होता है। सरकार को बस इतना अवश्य करना चाहिए कि वह विकास कार्य करें तो केवल कागजी सबूतों के आधार पर नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना के आधार पर विकास कार्यों को अंजाम दे अर्थात यदि किसी के किसी गरीब के पास भूमि के कागजात नहीं है और वर्षों से किसी जगह पर रह रहा है तो सरकार उसका उचित पुनर्वास करें ताकि उसका जीवन प्रभावित ना हो, तभी ऐसे विकास कार्यों की सच्ची सार्थकता है, नहीं तो किसी के निर्दोष के जीवन की कीमत पर होने वाला विकास कार्य अपना महत्व देते हैं।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
माटी वाली कहानी में किस समस्या की ओर संकेत किया गया है?
https://brainly.in/question/25041235
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
HELLO DEAR,
उत्तर:- बाध व सड़क निर्माण होने पर स्थानी लोगों को आनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है , वे समस्याएं कुछ इस प्रकार है
बांध व सड़क निर्माण होने पर गांव के सभी लोगों को पलायन करना पड़ता है जिसके फलस्वरूप उनको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि घर में रहने का, भोजन का, और जीवन चर्या का।
परंतु इसके फलस्वरूप सरकार इन्हें आवास प्रदान करती है। परंतु आवास उन्हीं लोगों को मिल पाता है जिनके पास अपने जमीन का पुख्ता सबूत हो किंतु ऐसा संभव नहीं हो पाता कि गांव के सभी लोगों के पास अपने अपनी जमीन का पुख्ता सबूत हो इसके फलस्वरूप उनको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।