Hindi, asked by gy343338, 7 months ago

बांध सड़क व अन्य सरकारी निर्माण कार्य होने पर स्थानीय लोगों को किस-किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस प्रकार के विकास कार्यों के क्या-क्या फायदे होते हैं अपने विचार माटी वाली पाठ के आधार पर लिखिए answer

Answers

Answered by reenupatel9301
16

Answer:

बांध कार्य, सड़क कार्य व अन्य सरकारी निर्माण कार्य होने पर स्थानीय लोगों की खेती की जमीन, रहने का स्थान या रोजगार का स्थान छिन जाता है। इससे रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होती हैं। घर छिन जाने पर रहने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस तरह के कार्यों में गांव का विकास होता है। बांध के कारण बाढ़ की रोकथाम व सिंचाई के लिए जल मिलता है। सरकारी निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। विकास के कारण गांव का स्वरुप बदल जाता है।

Similar questions