Hindi, asked by amansingh8285364027, 1 year ago

बांधा था विधु को किसने
इन काली जंजीरों से
मणि वाले फणियों का मुख
क्यों भरा हुआ हीरों से?
In panktiyo me kaun sa alaankar hai

Answers

Answered by shishir303
5

बांधा था विधु को किसने

इन काली जंजीरों से

मणि वाले फणियों का मुख

क्यों भरा हुआ हीरों से?

इन पंक्तियों में अतिश्योक्ति अलंकार है। अतिश्योक्ति अलंकार में किसी बात का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया जाता है। अतिश्योक्ति अलंकार में उपमेय को छुपाकर उपामान से उसकी समानता की प्रतिति कराना ही अतिश्योक्ति अलंकार है।

प्रस्तुत पंक्तियों में चाँद का मुख से, काली ज़ंज़ीर का बालों से तथा मणिवाले फणियों से मोती भरी मांग का अतिश्योक्ति पूर्ण वर्णन किया गया है। इन पंक्तियों में उपमेय रूपी मुख, मांग तथा बाल का उल्लेख किये बिना ही उपमान से समानता की गयी है।

Answered by saloni1080
4

Explanation:

why ???????????????????

Similar questions