Hindi, asked by bholanirmalkar349, 4 months ago

बुधिया किसकी पत्नी थी​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ बुधिया किसकी पत्नी थी​ ?

➲ बुधिया माधव की पत्नी थी।

✎... बुधिया प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी ‘कफन’ में कहानी के दो प्रमुख पात्रों घीसू और माधव में से माधव की पत्नी थी।

‘मुंशी प्रेमचंद’ ने अपनी कहानी “कफन”  माध्यम से समाज में निर्धन वर्ग की दयनीय स्थिति   का खाका प्रस्तुत किया है। वो निर्धन वर्ग जिसे दो समय की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो जाता है, भूख और गरीबी के कारण उनमें अपने रिश्तों-नातों के प्रति संवेदना खत्म हो जाती है। लगातार बेरोजगार रहने के कारण उनमें काहिली और कामचोरी की आदत भी आ जाती है।

प्रेमचंद का इस कहानी से माध्यम से ये संदेश देने का प्रयत्न किया है कि जब तक समाज में व्याप्त असमानता खत्म नही होगी, गरीबों का शोषण बंद नही होगा, उनकी गरीबी दूर नही होगी, तब तक उनमें व्याप्त संवेदनहीनता का भाव खत्म नही होगा।

 ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions