बाढ़ आने से असम के कई शहर जलमग्न हो गए हैं । दो मित्र उनकी सहायता के लिए जाना चाहते हैं । उनके बीच हुई बातचीत को संवाद स्वरूप लिखिए ।
Answers
Answer:
दो मित्र उनकी सहायता के लिए जाना चाहते है, उनके बीच हुआ संवाद निम्नलिखित है । आकाश तथा माधव दो मित्र है, वे बाढ़ पीड़ित गावं में जाकर लोगों की मदद करना चाहते हैं। आकाश - सुन, माधव हम कल सवेरे ही गांव के लिए निकल पड़ते है । हमें साथ ले जाने के लिए आवश्यक वस्तुओं की सूची बनानी पड़ेगी।
Answer:
ऐसा कहते कहते पचास वर्षीय नगीना देवी की आंखों से बहते आंसू जैसे आसमान से गिरते पानी के साथ लय बिठा लेते हैं.
उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के मंझौलिया ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित मटियार गाँव में आज शाम की दस्तक उनकी उस सिसकी के साथ होती है, जो गहरी पीड़ा के कारण जैसे आधी उनकी कंठ के भीतर ही अटक गई थी.
'बूढ़ी गंडक', जिसे स्थानीय लोग सिकरहना नदी के नाम से भी पुकारते हैं. 15 दिनों से यहां के लोग बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. हर बार बाढ़ के पानी के साथ साँपों की एक लहर भी यहां के घरों आती है. और ये सांप पानी भरे घरों में रहने के साथ-साथ सड़क पर राहत कैंपों में भी घुस आते हैं.