Hindi, asked by vaibhavimishra9581, 1 year ago

बूढ़ी अम्मा ने कहा, "वर्षा अवश्य होगी।" (क) तुम्हारे विचार से बूढ़ी अम्मा ने गोमा से यह बात क्यों कही? (ख) क्या उन्हें मालूम था कि इस साल वर्षा होगी? या उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर केवल अंदाजा लगाया था? (ग) वर्षा और पेड़ों के संबंधों के बारे में सोचो। पाँच-पाँच बच्चों के समूह बनाकर इस बारे में बातचीत करो। फिर सबको अपने समूह के विचार बताओ।

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

बूढ़ी अम्मा ने कहा, "वर्षा अवश्य होगी।"  

(क) तुम्हारे विचार से बूढ़ी अम्मा ने गोमा से यह बात क्यों कही?

बूढ़ी अम्मा ने गोमा से यह बात इसलिए कही ताकि वह सिर्फ वर्षा पर निर्भर रहकर अपना वक्त बर्बाद न करे। बूढ़ी अम्मा चाहती थी कि गोमा वृक्ष के नीचे आराम करने की बजाए अपने खेत जोतना शुरू कर दे। ताकि जब कभी बारिश हो तो उसके खेतों को पर्याप्त पानी मिल सके और उसके जीवन में फिर से खुशियां लौट सकें। बूढ़ी अम्मा की बात सुनने से गोमा को फायदा भी हुआ। वर्षा होने से पहले ही वह अपने खेतों का काम पूरा कर चुका था।

(ख) क्या उन्हें मालूम था कि इस साल वर्षा होगी? या उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर केवल अंदाजा लगाया था?  

नहीं, बूढ़ी अम्मा को मालूम नहीं था कि वर्षा होगी या नहीं। लेकिन अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने गोमा को सुनिश्चित किया कि इस साल वर्षा जरूर होगी। यह मात्र बूढ़ी अम्मा का एक अंदाजा था। हालांकि बूढ़ी अम्मा ने गोमा को यह भी कहा था कि पृथ्वी से लगातार कम होते पेड़-पौधों की वजह से वर्षा भी कम होने लगी हैं। यह जानते हुए भी उन्होंने गोमा को जगाने के लिए कहा कि वह अपना काम करें। इस बार वर्षा जरूर होगी।

(ग) वर्षा और पेड़ों के संबंधों के बारे में सोचो। पाँच-पाँच बच्चों के समूह बनाकर इस बारे में बातचीत करो। फिर सब को अपने समूह के विचार बताओ।

वर्षा और पेड़ों के बीच गहरा आपसी संबंध है। वर्षा होगी तो पेड़-पौधों को समय पर पानी मिल सकेगा। इससे खेत-खलिहान और वनों में फिर से हरियाली आ जाएगी। दूसरा पेड़-पौधे हवा में नमी पैदा करने में भी सहयोगी हैं। ऐसे में जब वायुमंडल के ऊपर से जल वाष्प से युक्त होकर बादल गुजरते हैं तो वर्षा होती है।  

Answered by Anonymous
0

Answer:

Barish zaroor hogi

Explanation:

Jab Boodhi Amma ne Goma se kaha ki varsha zaroor hogi,yeh unhone apne anubhav ke aadhar per kaha hoga.Unkibaatein ek aashawadi ravaiya darshaate hain

Hum samajh sakte hain ki Amma ne jeevan main sadaiv aashawadi ravaiya apnaya hoga.

Aaj ke samay main pedon ki zabardast katayi hoti hai jiske karan baarishein kam ho rahi hain kyunki

Per zameen ke ander ke soil aur paani ko too per rakhte hain.Pedon ke katne as saara paani sookh jaaata hai.Taxi baarish nhi to to sookha pad jaata hai

Similar questions