Hindi, asked by akhilpandora, 4 months ago

बूढ़े भारत में नई जवानी आने का क्या अर्थ है​

Answers

Answered by Thorragnarok57
4

Explanation:

इस पंक्ति का अर्थ है भारत गुलामी का जीवन जीने के कारण बेहाल हो गया था। उसकी स्थिति एक बूढ़े व्यक्ति के समान खराब हो गई थी।

Answered by Flaunt
30

उत्तर

बूढ़े भारत में नई जवानी आने का अर्थ है भारत में जोश ,ताकत देशभक्ति, एवं ऊर्जावान का आगमन होना|

व्याख्या/स्पष्टीकरण

आइए इस कथन के माध्यम से समझते है यह कविता "झांसी की रानी" में कवि ने हमें भारत के गुलामी से लेकर स्वंतत्रता की लड़ाई तक का सफर को दर्शाया है| यहाँ भारत को बूढ़ा इसलिए कहा गया है क्योंकि अंग्रेजों ने हम पर लगभग 100 सालों तक शासन कर चुके थे|( 1757 -1857) ऐसे में भारत की स्थिति एक बूढ़े व्यक्ति के समान हो गई थी |लेकिन 1857 में नई क्रांतिकारी का आगमन हुआ जैसे रानी लक्ष्मीबाई नाना साहब इत्यादि जिन्होने भारत के आजादी के लिए सर उठाया तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो एक युवक के समान भारत का लहु जोक मार रहा था एक नई ऊर्जावान भारत बन गया था|

Similar questions