Hindi, asked by keeratdhami7567, 9 months ago

बाढ़ का आंखों देखा हाल पर 100 से लेकर 125 शब्दों तक अनुच्छेद लिखिए

Answers

Answered by ksrinivasreddy70766
5

Answer :

जल ही जीवन है । यह उक्ति पूर्णतया सत्य है । परंतु जिस प्रकार किसी भी वस्तु की अति या आवश्यकता से अधिक की प्राप्ति हानिकारक है उसी प्रकार जल की अधिकता अर्थात् बाढ़ भी प्रकृति का प्रकोप बनकर आती है जो अपने साथ बहुमूल्य संपत्ति संपदा तथा जीवन आदि समेटकर ले जाती है ।

गंगा गोदावरी ब्रह्‌मपुत्र गोमती आदि पवित्र नदियाँ

एक ओर तो मनुष्य के लिए वरदान हैं वहीं दूसरी ओर कभी-कभी प्रकोप बनकर अभिशाप भी बन जाती हैं । हमारे देश में प्राय: जुलाई- अगस्त का महीना वर्षा ऋतु का है जब तपती हुई धरती के ज्वलन को छमछमाती हुई बूँदें ठंडक प्रदान करती हैं । नदियाँ जो सूखती जा रही थीं अब उनमें जल की परिपूर्णता हो जाती

है ।

सभी स्वतंत्र रूप से बहने लगती हैं । यह वर्षा ऋतु और इसका पानी कितने ही कृषकों व श्रमजीवियों के लिए वरदान बन कर आता है । परंतु पिछले वर्ष हमारे यहाँ बाद का जो भयावह दृश्य देखने को मिला उससे मेरा ही नहीं अपितु सभी व्यक्तियों का हृदय चीत्कार कर उठा ।

पिछले वर्ष हमारे गाँव में पिछले सात दिनों से लगातार वर्षा हो रही थी । चारों ओर भरे पानी का दृश्य प्रलय का एहसास कराता था । गाँव से लगी हुई नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ता ही जा रहा था । हर एक को अपने प्राण संकट में आते नजर आ रहे थे। इतनी वर्षा से ही ढाल के आधे से अधिक छोटे-छोटे घर पूर्ण अथवा आंशिक रूप से जल में विलीन हो चुके थे ।

हमारे गाँव में रहने वाले सभी लोग यथासंभव आवश्यक सामान लेकर ऊँचे टीले पर आ गए थे । उस ओर मनुष्यों एवं पशुओं का जमघट बढ़ता ही जा रहा था । कुछ लोग तो इतने भयभीत थे कि वे समझ नहीं पा रहे थे कि घर की वस्तुओं की रक्षा करें या अपने प्राण की ।

यह हमारा सौभाग्य ही था कि हमारा घर बहुत ऊँचाई पर था जिसके कारण हम बाद से पूर्णतया प्रभावित होने से बचे हुए थे । इसी बीच जब थोड़ी देर के लिए वर्षा रुकी तब मैं बाहर का दृश्य देखने के लिए छत पर पहुँच गया । वहाँ से मुझे जो दृश्य देखने को मिला वह हृदय विदारक था । थोड़ी देर के लिए तो मैं स्वयं पर संयम न रख सका और भय से काँप उठा ।

मेरा आधा गाँव पानी में लगभग डूब चुका था । कुछ घरों का केवल ऊपरी हिस्सा ही दिखाई दे रहा था । अनेकों ग्रामवासियों के कपड़े व अन्य आवश्यक सामान जल में तैरते दिखाई पड़ रहे थे । कुछ पशु जो बाद में फँसकर मर गए थे उनकी लाशें भी इधर-उधर तैर रही थीं ।

ममतामयी माँ के हृदय से लगा उसका नन्हा बेटा मेरे पलक झपकते ही उस जलगर्त में कहीं समा गया । यह देखकर मेरा दिल रो उठा । प्रकृति का यह विनाशक दृश्य मैं आज भी भुला नहीं पाता हूँ । जब-जब वे दृश्य मेरे स्मृति पटल पर उभरते हैं; तो मैं भय से काँप उठता हूँ ।

हमारे देश में प्रत्येक वर्ष किसी न किसी राज्य में बाढ़ आती रहती है जिससे देश को करोड़ों रुपयों का अधिभार उठाना पड़ता है । प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से बाढ़ के समय ही हमारे नेतागण व प्रशासन सजग होता दिखाई देता है और कुछ दिनों के उपरांत ही यह उनके लिए एक सामान्य घटना बन जाती है और वे दूसरे कार्यो में व्यस्त हो जाते हैं । स्वतंत्रता के पाँच दशकों के उपरांत भी हम इस समस्या का कोई स्थाई हल नहीं निकाल सके जिससे बाढ़ के द्‌वारा होने वाले नुकसान को अधिक से अधिक नियंत्रित किया जा सके ।

बाढ़ की रोकथाम सरकार का पूर्ण दायित्व है । इसे रोकने हेतु निरतंर प्रयास हो रहे हैं । इस दिशा में हमें आंशिक रूप से सफलता भी प्राप्त हुई है फिर भी अभी और भी प्रयास आवश्यक हैं । हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हम इन आपदाओं से होने वाले नुकसान को पूर्णत नियंत्रित कर सकेंगे ।

इसके लिए दीर्घकालीन रणनीति पर अमल करना होगा तथा जिन क्षेत्रों में प्रतिवर्ष बाढ़ आता है वहाँ जलसंचय के वैकल्पिक उपाय करने होंगे ।

Hope it can help you.....

Please mark me as a brainlist......

Please follow me.....

Thank you.....

Answered by fatmamahin9
2

Answer:

हर वर्ष भाँति पिछले वर्ष जब परीक्षा समाप्त होने पर मैं अपना दादा-दादी से मिलने गाँव गया, तब बरसात का मौसम शुरू हो चूका था । गंगा किनारे बसा हमारा गाँव छोटा-सा है । एक हज़ार कच्चे-पक्के घर हैं । अधिकांश लोग खेती-बाड़ी से जुड़े हैं । गंगा उनकी माँ है, जो उनके खेतों को सींचकर उनका पालन-पोषण करती है । पर उस वर्ष पता नहीं किया नाराज़गी हुई की मैया-चंडी बन गईं । पिछले दो दिन से लगातार वर्षा ने हम सबको घरों में कैद कर रख था । सुबह देखा तो घरों और पानी-ही-पानी है । पहले तो हमने सोचा शायद नलियाँ भर जाने के कारण एस हुआ होगा, किंतु जब पानी का बहाव तेज़ हो गया और पनि का स्तर लगातार बढ़ने लगा तो हम चिंतित में पर गए ।

Advertisements

चारो और हाहाकार मच गया । हरिया काका से पता चला पास में बना बाँध टूट गया है । जिससे नदी का जल स्तर बढ़ गया है । हम सब जो सामान बचा सकते थे, जल्दी-जल्दी छत के ऊपर बने कमरे में लें आए । निचे नदी का जल तो ऊपर इंद्र देवता का कहर । चरों और से घिर चुके थे । वर्षा के कारण कुछ ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था । दादा-दादी के साथ मैं ऊपर छत पर बैठा इस चिंता में मग्न था की देखा एक बड़ी-सी बस बहती हुई आ रही है । फिर तो तो एक-के-बाद-एक कभी गायें-भैंसे तो कभी गाड़ियाँ बहती हुई दिखाई देनी लगी । चारों ओर हाहाकार मचने लगा । ‘बचाओं -बचाओं’ की आवाज से दिल दहलने लगा । अभी तक गंगा की धारा हमारे मकान से दूर थी, किंतु छत से उसकी प्रचण्ड धार दिखाई दे रही थी । मेरे देखते-देखते किनारे बने कच्चे मकान टूटकर बहने लगी । हमारे घर से कुछ दूर पर बने पक्के मकान की छत पर लगभग 15-20 स्त्री पुरुष बच्चे सहायता लिए चीख पुकार रहें थे । तभी सामने से एक सेना का स्टीमर आता दखाई दिया । हमने हाथ हिला-हिला कर पास अने का संकेत दिया । जब स्टीमर कुछ दूर तट पर आके रुक तो हम सब पनि को चिर-चिर के स्टीमर के पास अये । दादा जी ने एक पोटली में चना-चबैना रख था, वह भी उनके हाथ से फिसलकर पानी में बाह गया । स्टीमर में बैठे सैनिक चढ़ने में हमें सहारा दिया, उस छत की और बढ़े जिस छत पर लोग चीख-पुकार मचा रहें थे । और हम और स्टीमर वहाँ गए और उन्हें स्टीमर में लिया । स्टीमर हमें दूर पर एक टीले पर ले गए जहां लोग सुरक्षित थे ।

भूक-प्यास, भय-चिंता ने मुझे संज्ञा शून्य बना दिया था । हम सब सन्न पर गए थे । वर्षा थम चुकी थीं, किन्तु गंगा का कहर जारी था । गॉँव की पाठशाला उचाई पर थी, अभी वहां तक बाढ़ का पानी नहीं पंहुचा थ। हम वहां पहुँचे गॉंव की आधी जनता वहां पहुँच चुकी थीं । स्टीमर में से हम सब ने रहत सामग्री उतरि। डबलरोटी, बिस्कुट,फल और डिब्बाबंद खाद्य-सामग्री की उतरना था की लोग उस पर टूट पड़े । दूसरों का पेट भरने वाला किसान आज खुद भूखा था । ऐसे ही दो दिन हो गए । कितने ही लोगो ने पिछले दो दिन से कुछ खाया पिया नहीं । जैसे-जैसे हमने कुछ खाया-पिया तो जान-में-जन आई , चारो तरफ उदासी छा राखी थी ।

बाढ़ का आँखों देखा वर्णनचारो ओर मरघटी शांति थी । सूरज के साथ-साथ लोगों के दिल भी दुब रहे थे । भविष्य अंधकारमय था । स्टीमर से अये सामग्री पता नहीं कितने दिन चल पाएगा । जिस्म चलती-फिरती लाश जैसे थी, वे समझ नहीं पा रहें थे की जीवित रहने का ख़ुशी मनाए या लूट जाने का मातम । लगभग एक सप्ताह हो गए स्वयंसेवी संथाओं के सहारे जीते रहें । बाढ़ का पनि उतरा और शहर से आई पहली बस से हम यानि (दादा-दादी) साथ शहर अपने घर लौटे । बाढ़ का यह भयानक दृश्य जब सामने आता है रूह काँप उठती है । मुझे सोचने पर विवश करती है की ज्ञान-विज्ञान प्रगति का हमारा गर्व कितना उचित

Similar questions