बाढ़ के कारण परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण विद्यालय नहीं आ सके प्रचार महोदय को 3 दिनों का अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
Answers
Answered by
3
पत्र लेखन :
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
एम के गांधी विद्यालय,
नई दिल्ली ११०००१
१९ दिसंबर २०२१
विषय : अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं विजय कुमार आपके विद्यालय का ८ वी कक्षा का क्षात्र हूँ। बाढ़ के कारण परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण विद्यालय नहीं सकते, प्रशासन ने कहा है हम लगभक लगाए तीन दिनों में बाढ़ से प्रभावित स्थानों को बाढ़ मुक्त कराने जा पूर्ण प्रयास करेंगे। लगभल तीन दिन बाढ़ और परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण मुझे घर में रहना होगा। इसलिए मैं कल विद्यालय में तीन दिन अनुपस्थित रहूँगा।
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे तीन दिन की छुट्टी प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : विजय कुमार
कक्षा : ८ वी
अनुक्रमांक : २३
{ धन्यवाद ! }
Similar questions