Hindi, asked by vk1196057, 9 months ago

बूढ़ी खाला ने पंच किसको बनाया​

Answers

Answered by shishir303
0

बूढ़ी खाला ने अलगू चौधरी को पंच बनाया।

व्याख्या :

‘पंच परमेश्वर’ कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित एक कहानी है, इस कहानी का उद्देश्य निष्पक्ष न्याय की जय-जयकार करना है। इस कहानी में दो बार ऐसी घटनाएं हुईं, जिसमें पंच परमेश्वर ने अपनी दोस्ती और दुश्मनी को एक तरफ रख कर निष्पक्ष न्याय किया। इसी कारण इस कहानी का उद्देश्य यह बताना था कि पंचों की भूमिका में जो व्यक्ति होते हैं, उन्हें अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर निष्पक्ष न्याय करना चाहिए। पंचों का कार्य व्यक्तिगत हितों को एक तरफ रख कर निष्पक्ष रुप से सही एवं उचित न्याय करना होता है।

Similar questions