बाढ़ में आई हुई आपदा के बारे में आप अपने अनुभव लिखिए
Answers
Answer:
बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है जो किसी क्षेत्र में अत्यधिक पानी के जमा होने के कारण होती है। यह अक्सर भारी बारिश का नतीजा है। कई क्षेत्रों को नदी या समुद्र के पानी के स्तर के बढ़ने के कारण, बांधों के टूटने के कारण और बर्फ की पिघलने के कारण बाढ़ का सामना करना पड़ता है।
मुझे आशा है कि आपको इस से मदद मिली है ।
Answer:
प्रकृति अनेक प्रकार से मनुष्य व जीव-जन्तुओं को लाभ पहुँचती है तो कई बार जीवन को कष्टमय भी बनाती है।प्रकृति की लीलाओं में से एक है बाढ़,जिसके परिणाम रौंगटे खड़े कर देते हैं।प्राकृतिक एवं मानवीय कारणों से या किसी दुर्घटना के कारण किसी स्थान का जलमग्न हो जाना बाढ़ कहलाता है।
भारत में उत्तरी बिहार,महाराष्ट्र,पश्चिम-बंगाल,आँध्रप्रदेश,ब्रह्मपुत्र घाटी समेत कई अन्य इलाके बाढ़ से प्रभावित है।बाढ़ के मुख्य कारणों में भारी बारिश,जल का अतिप्रवाह,बांध टूटना,हिमनदों का पिघलन,भूमंडलीय,तापन इत्यादि प्रमुख है।बाढ़ आने से बड़े पैमाने पर विनाश होता है।अनेक लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं।इसके अलावा काम अवरुद्ध होता है फसले नष्ट हो जाती हैं।खान-पान की आर्थिक समस्या उत्पन्न होने लगती हैं।रहने,बैठने,ओढ़ने के लिये आसरा तक नहीं मिलता है।मनुष्य तो मनुष्य जीव-जन्तुओं के साथ भी यह समस्या होने लगती है।उनको खाने के लिये चारा नहीं मिलता।पीने के लिए पानी नहीं मिलता।बाढ़ एक प्रकार का अभिशाप समान है।
______________________________
सम्बंधित कुछ अन्य प्रश्न-
बाढ़ का दृश्य पर निबंध |
A New Essay on Flood in Hindi
https://brainly.in/question/6439188?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question