Hindi, asked by shalinijha305, 3 months ago

बुढ़ापा आ गया था किंतु टेक वही जब आने वाली पंक्ति का आशय बालगोबिन भगत पाठ के आधार पर कीजिए​

Answers

Answered by hellothere81
11

Answer:

बुढ़ापा आ गया था किंतु टेक वही जवानी वाली पंक्ति के द्वारा बालगोबिन भगत के व्यक्तित्व को स्पष्ट किया गया है। बालगोबिन वृद्ध हो गए थे, परंतु उनके नित-नियम में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं आया था। वे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी (जीवन के अंतिम क्षणों में) गंगा स्नान करने गए थे।

Answered by kamal20031
3

बाल गोविंद भगत बूढ़े हो गए थे लेकिन उनकी दिनचर्या पहले जैसी ही थी वह रोज सुबह शाम कबीर के भक्ति भजन गाते तथा अपने खेत में काम करते बूढ़े होने के बावजूद भी उनके दिनचर्या पर फर्क नहीं पड़ा|

Similar questions