Hindi, asked by abhinavchandel4780, 1 year ago

बुढ़ापे को बचपन का पुनरागमन क्यो कहा गया है? (बुढी काकी

Answers

Answered by Anonymous
23

पाठ : बूढ़ी काकी

लेखक : मुंशी प्रेमचंद

' बूढ़ी काकी ' पाठ में लेखक ( प्रेमचंद ) ने,

बुढ़ापे को बचपन का पुनरागमन कहा है ।

'पुनरागमन ' अर्थात् वापसी । पूरे जीवन में '

बचपन ' ही ऐसा दौर होता है जो हर व्यक्ति को

पसंद होता है।

जैसे ही हम बड़े होते है , हम अपने बचपन

को बहुत याद करते है । बचपन सबके लिए

अनमोल होता है । ' बुढ़ापा ' भी बचपन की ही

भांति होता है :-

• जैसे कि बचपन में हम अपना दर्द रोकर

बताते है , ठीक उसी प्रकार बुढ़ापा में भी हम

यही करते है

• जिस प्रकार बचपन में हम सब कुछ खा पी

नहीं सकते , ठीक उसी प्रकार बुढ़ापे में भी हम

सब कुछ नहीं खा सकते ।

• जिस प्रकार बच्चों को हमेशा किसी की

जरूरत होती है , ठीक उसी प्रकार बुढ़ापे में

भी हमें किसी न किसी का सहारा की

आवश्यकता होती है ।

Answered by ajitatopno
2

Answer:

I hope you understand best of luck to you

Attachments:
Similar questions