Biology, asked by bahadurpaswan362, 4 months ago

बाढ़ प्रभावित पंचायत का सर्वेक्षण आप कैसे करेंगे ?
How will you​

Answers

Answered by rmk1545
5

Answer:

बगहा। बाढ़ का कहर थमने के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर पीड़ित परिवारों को राहत देने की कवायद शुरू कर दी गई है। शनिवार से कर्मियों की टीम पंचायत स्तर पर बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर इसकी रिपोर्ट तैयार करेगी। रिपोर्ट में पीड़ित परिवारों के नुकसान से लेकर उनके बैंक अकाउंट तक का डिटेल एकत्रित किया जाएगा। ताकि सरकार की ओर से मिलने वाली राहत राशि उनके खाते में स्थानांतरित की जा सके। सर्वेक्षण के पूर्व शनिवार की सुबह 11 बजे ध्रुव सिनेमा हाल में जिलाधिकारी डा. निलेश रामचंद्र देवरे सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक करेंगे। प्रत्येक पंचायत के सर्वेक्षण के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी। सभी कर्मियों को तीन दिन में सर्वेक्षण रिपोर्ट समर्पित करना होगा। जिसके आधार पर पीड़ितों को राहत दी जाएगी। उधर, एसडीएम ने जिलाधिकारी को बगहा अनुमंडल में हुए आपदा से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है। बताया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों को फिलहाल 6 हजार रुपए बतौर राहत राशि दिया जाएगा। शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक स्तर पर भोजन और अस्थायी आवासन के लिए प्लास्टिक सीट की व्यवस्था की गई। भितहां और ठकराहां के तटबंधों पर रह रहे बाढ़ पीड़ित परिवारों को स्थिति सामान्य होने तक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा टूटे तटबंधों की मरम्मत की कवायद भी शीघ्र शुरू की जाएगी। हालांकि प्रशासनिक महकमे के लिए रामनगर प्रखंड के दोन क्षेत्र के उन गांवों का सर्वेक्षण कर किसी चुनौती से कम नहीं होगा, जहां आवागमन पूरी तरह से बाधित है।

Similar questions