- बाढ़-पीड़ितों की मदद के दौरान हुए अपने अनुभवों को अपने मित्र से साँझा करते हुए पत्र
Answers
Explanation:
मित्र तुम्हें पता ही होगा कि आप कितनी बड़ी बाढ़ आई थी उस वक्त उस वक्त सरकार ने हमारे लिए हेलीकॉप्टर से खाना भेजा था जरूरत के सामान भेजे थे पर उस वक्त एक हादसा हुआ जो मेरे अनुभव में है मैं और मेरा परिवार नाव में बैठकर दूसरे किनारे की ओर जा रही थी कि एक हमारे सामने वाली नाव पलट कर पानी में डूब गई उस नाव में एक महिला उसका छोटा बच्चा और युधिष्ठिर थी जो डूब कर मर चुके हैं मुझे उनका बहुत ज्यादा दुख हो रहा है क्योंकि एक तू ऊपर से बाढ़ आई थी और इस संकट में उनका यह हाल हो गया मैं चाहूंगा कि आगे से कोई भी ऐसी बात ना आए और किसी को भी यह तय करना पड़े
We Hindi
Anything & Everything about Hindi..
Author: Hindi
मेरे विचार……. दीपक की लौ आकार में भले ही छोटी हो, लेकिन उसकी चमक और रोशनी दूर तक जाती ही है। एक अच्छा शिक्षक वही है जिसके पास पूछने आने के लिए छात्र उसी प्रकार तत्पर रहें जिस प्रकार माँ की गोद में जाने के लिए रहते हैं। मेरे विचार में अध्यापक अपनी कक्षा रूपी प्रयोगशाला का स्वयं वैज्ञानिक होता है जो अपने छात्रों को शिक्षित करने के लिए नव नव प्रयोग करता है। आपका दृष्टिकोण व्यापक है आपके प्रयास सार्थक हैं जो अन्य अध्यापकों को भी प्रेरित कर सकते हैं… संयोग से कुछ ऐसी कार्ययोजनाओं में प्रतिभाग करने का मौका मिला जहाँ भाषा शिक्षण के नवीन तरीकों पर समझ बनी। इस दौरान कुछ नए साथियों से भी मिलना हुआ। उनसे भी भाषा की नई शिक्षण विधियों पर लगातार संवाद होता रहा। साहित्य में रुचि होने के कारण हमने अब शिक्षा से सम्बन्धित साहित्य पढ़ना शुरू किया। कोई बच्चा बहुत से लोकप्रिय तरीके से सीखता है तो कोई बच्चा अपने विशिष्ट तरीके से किसी विषय को ग्रहण करता है और अपने तरीके से उस पर अपनी समझ का निर्माण करता है। इसी सन्दर्भ में बच्चों के मनोविज्ञान को समझने की जरूरत
if helpful then mark as brain list