बाढ़ पीड़ितों की सहयता हेतु दो मित्रो के माध्यम होने वाले संवाद को लिखिए
Answers
Answer:
1)
नमस्कार!
राकेश सादर प्रणाम ।
रितेश- नमस्ते मित्र।
राकेश - आशा है आप स्वस्थ होंगे। परंतु मैं केरल में आई बाढ़ से अत्यंत विचलित हूं।
रितेश- आपकी चिंता शत प्रति शत उचित हैं। वहां के लोगों की समस्या को देख मैं भी चिंतित हूं।
राकेश यदि सरकार और विपक्ष मिलकर काम करे तो सुधार हो सकता
रितेश - सत्य वचन! परंतु हमारे भी कुछ कर्तव्य बनते हैं जैसे की कपड़ और धन को दान करना ।
राकेश - यह सत्य है, मैंने भी कुछ पैसे दान किए हैं। हमें पूरे शहर से लोगों की इस विपधा में सहायता माँगनी चाहिए।
रितेश- अवश्य, मैं भी इस कार्य में आपका सहयोग करूंगा।
राकेश - ठीक है मित्र, कल इस विषय पर और चर्चा करेंगे। नमस्कार।
रितेश- नमस्ते। आपका दिन शुभ हो !
2)
१--हम लोग को मदद करनी चाहिए उन लोगों की जो बाढ़ के कारण बेघर हुए हैं।
२-- मेरे पापा एक संस्था से जुड़े हैं वह घर घर जाकर चंदा लेकर बाढ़ पीड़ितों के सेवा में लगे हैं।
१--- अरे वाह तब तो हमें भी इस काम में जुट जाना चाहिए।
२-- बिल्कुल चलो।