Social Sciences, asked by netarchauhan73, 2 months ago

बाढ़ से बचने के उपाय बताइए​

Answers

Answered by akdjalle
0

Answer:

gfd

Explanation:

Answered by tara76432gmailcom
1

Answer:

बाड़ से बचने के उपाय

Explanation:

अगर बाड़ आने में कुछ वक्त बाकी है तो

  • बिजली का मैन स्विच बंद कर दे।
  • ( अगर संभव है तो ) गैस आई लाइने बंद कर दे ।
  • घर ए कीमती वस्तु और कागजात अपने पास रखे या ऊपरी मंजिल में ले जाय।
  • घर के प्लास्टिक बोतले पानी से भर ले।
  • घर के टब/ सिंक/ बाल्टी ब्लीच से धोए, फिर पानी से धोए फिर यूसे पीने का पानी भर ले।
  • बगीचे का सामान घर में ले आय या कस के किसी पेड़ या इमारत से बांध के रखे।
  • अपने पड़ोसियों के साथ मिलके घर के बाहरी दीवारों के चारो ओर बाली की बोरिया लगाए।

जब बाड़ आ चुकी हो।

  • बहते पानी में पैदल न चले। आधे फुट पानी में आप गिर के बह सकते हो।
  • पानी के दुबे रास्ते में पानी न चलाए। कोई दूसरा रास्ता ढूंढे एक फुट पानी में आप गाड़ी का नियंत्रण खो सकते है।
  • बढ़ते पानी में अगर आपकी गाड़ी रुक जाय। तो तुरंत गाड़ी छोड़ के ऊंचे इलाके की तरफ जाय।

  • गिरे हुए बिजली के तार से बहुत सावधान रहे। अगर यह पानी में गिर जाए। तो उस पानी में हर व्यक्ति मौत का शिकार हो सक्तेहै। घर में दुबे हुए बिजली के तार से भी यह खतरा है ।
  • साप अथवा अन्य जानवर आपके घर में घुस सकता है इसलिए सावधान रहे।
Similar questions