Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

बाढ़ से जूझते लोगों की कठिनाइयों का वर्णन करते हुए किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम पत्र लिखिए!​

Answers

Answered by BrainOAnushka
0

Answer:

बिजली का मैन स्विच बन्द कर दे।

(अगर सम्भव है) पानी और गैस कि लाइने बन्द कर दे।

घर के कीमती वस्तुयें तथा कागज़ात अपने पास रखें या ऊपरि मंज़िल में ले जायें।

घर के प्लास्टिक बोतलें पानी से भर ले।

घर के टब/सिंक/बाल्टि ब्लीच से धोये, फिर पानी से धोये, फिर उस में पीने का पानी भर ले।

बगीचा के सामान घर में ले आये या कस के किसि पेढ़ या इमारत से बांध के रखे।

अपने पढ़ोसियों के साथ मिलके घर के बाहरी दीवारों के चारो और बाली के बोरियां लगाये।

अधिकारीयों की सूचना के लिये रेडियो सुनते रहे।

जब बाढ़ आ चुका है संपादित करें

बहते पानी में पैदल न चले। ६ इन्च (आधा फुट) पानी में आप गिर के बेह जा सकते हैं।

पानी में डूबा रास्ते में गाड़ी न चलाये। कोइ दूसरा रास्ता ढुडें। एक फुट पानी में आप गाड़ी पे नियन्त्रन खो सकते हैं।

बढ़ते पानी में आपकी गाड़ी अगर रुक जाये तो तुरंत गाड़ी छोड़ के ऊंचे इलाके की और जाये।

गिरे हुए बिजली के तार से बहुत सावधान रहे। अगर यह पानी में गिर जायें तो उस पानी में हर वय्क्ति मौत का शिकार हो सकता है। घर में डूबे हुये बिजली के तार से भी यह खतरा है।

सांप तथा अन्य जानवर आपके घर में घुस सकता है, उनसे सावधान रहे।

आस-पास के बृधकों, बच्चों और विकलांगो की मदत करे।

जब आप बाढ़ में फस चुके हैं संपादित करें

अगर आप घर के बाहर है तो ऊंची इलाके में चड़ने की कोशिश करे।

अगर आप घर में है तो उपरी मंज़िल तथा छत की और चले।

साथ में आपातकालीन स्तिथिओं के लिये कुछ सामान अपने पास थैलि में रखें।

सूखे कपड़े भी रखे।

राहतकारीयों की इन्तज़ार करे, तैर के भागने की कोशिश न करे।

Explanation:

Similar questions