Hindi, asked by raushankumarjeh64, 1 year ago

बाढ़ से प्रभावित
बत्रा में राहत कार्य करने के लिए जहानाबाद के जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by KarunaAnand
2

सेवा में ,

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

बत्रा , जहानाबाद बिहार

विषय बाढ़ से प्रभावित बत्रा में राहत कार्य हेतु |

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं बत्रा थाना जिला जहानाबाद से विलोम करती हूं | यहां बत्रा थाना में लागा ता 1 सप्ताह से बारिश हो रही है | जो कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही| सड़कें, नाले सभी जगह पानी से लबालब भरा है | लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं| उनका अनाज धीरे-धीरे खत्म हो रहा है | सबका जीना बहुत मुश्किल हो गया है | गैस सिलेंडर भी खत्म होने की कगार पर है| हमारे पास राहत सामग्री बहुत देर से पहुंचती है | और देर से राहत सामग्री आने पर उनके पास कोई भी सामान नहीं बचता , वह हमें कुछ नहीं दे पाते|

अतः आप से नर्म निवेदन है कि इस मसले को सुलझाने की कोशिश करें और हमें राहत पहुंचाने का प्रयास करें |

भवदीय

मृदुला गर्ग

Similar questions