बाढ़कृत मैदान का निर्माण कैसा होता है
Answers
Answered by
17
कभी-कभी नदी अपने तटों से बाहर बहने लगती है, फलस्वरूप निकटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ आ जाती है। बाढ़ के कारण नदी के तटों के निकटवर्ती क्षेत्रों में महीन मिट्टी एवं अन्य पदार्थों का जमाव करती है। ऐसी मिट्टी एवं पदार्थों को अवसाद कहते हैं।
Answered by
2
कभी-कभी नदी के ज्यादे दबाव के कारण अपने तटों से बाहर आ जाती हैं और जब यह किसी मैदान में पहुंच कर बाढ़ आ जाएं तो वह मैदान बाढ़ कृत मैदान बन जाता है।
Similar questions