बूढ़तो गजराज राख्यो , काटी कुंजर पीर |" पंक्ति पर भाव प्रकट करें | *
1 point
जैसे अपने हाथी को मगरमच्छ से बचाया
जैसे आपने इंद्र को मगरमच्छ से बचाया
जैसे आपने भगवान् को मगरमच्छ से बचाया
सभी
Answers
Answered by
2
सही विकल्प होगा...
✔ जैसे अपने हाथी को मगरमच्छ से बचाया
स्पष्टीकरण ⦂
मीराबाई कहती है कि जिस तरह श्री हरि अर्थात भगवान विष्णु अपने भक्तजनों की पीड़ा हरते हैं, वैसे वो मेरी भी पीड़ा हर लें। जब ऐरावत हाथी को मगरमच्छ ने अपने जबड़ों में जकड़ लिया तो श्री विष्णु ने मगरमच्छ को मारकर ऐरावत के प्राणों की रक्षा की। उसी तरह हे प्रभु! आप संकट में मेरी भी रक्षा करो।
Similar questions