Physics, asked by shankar55bkp, 7 hours ago

बायो सेवर्ट का नियम लिखिए तथा इस नियम की सहायता से वित्तीय कुंडली में बनने वाली धारा के कारण उसके केंद्र पर पंचम किया क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक उत्पन्न कीजिए​

Answers

Answered by Insanegirl0
4

बायो-सेवर्ट नियम (Bio–Savart law) विद्युतचुम्बकत्व के अन्तर्गत एक समीकरण है जो किसी विद्युतधारा द्वारा किसी बिन्दु पर उत्पादित चुम्बकीय क्षेत्र B का मान बताता है। सदिश राशि B धारा के परिमाण, दिशा, लम्बाई, एवं बिन्दु से दूरी पर निर्भर करती है। यह नियम स्थिरचुम्बकीय स्थिति में ही वैध है

इससे प्राप्त B का मान एम्पीयर का नियम तथा गाउस का नियम से प्राप्त चुम्बकीय क्षेत्र से मेल खाते हैं। यह नियम सन १८२० में प्रतिपादित किया गया था। यह नियम कूलाम्ब के नियम से मिलता-जुलता नियम है, जो स्थिरवैद्युतिकी में प्रयुक्त होता है।

Similar questions