Social Sciences, asked by kmanish92858Mk, 6 months ago

बाज़ार में शोषण से बचाने के लिए उपभोक्ताओं में जागरूकता कैसे फैलाई जा सकती हैं? किन्ही तीन तरीकों को लिखिय?
Please Help Me​

Answers

Answered by Anonymous
2

बाज़ार में शोषण से बचाने के लिए उपभोक्ताओं में जागरूकता इन तरीकों से फैलाई जा सकती है जिनमें प्रमुख हैं :

(१) उपभोक्ता के अधिकारों का प्रचार - प्रसार।

(२) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत किए गए प्रावधानों का प्रचार।

(३) माध्यमिक स्तर की शिक्षा के तहत उपभोक्ता के अधिकारों को अध्ययन में अनिवार्य रूप से लाना।

उपर्युक्त तरीकों से बाजार में शोषण के विरुद्ध उपभोक्ताओं में जागरूकता फैलाई जा सकती है।

I hope it will be helpful for you ☺️

Fóllòw MË ❤️

Similar questions