baalika shiksha sambandith mukyamantri ji se saakshathkaar likho
Answers
Answer:
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की स्थापना 30 मार्च 1995 में की गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, जिसकी शाषी परिषद् के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री एवं निष्पादक परिषद् के सभापति मुख्य सचिव महोदय है।
फाउण्डेशन की स्थापना के समय राज्य सरकार के द्वारा कोरपस फण्ड के रूप में 1.00 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन में निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता/क्रमोन्नति/स्थान परिर्वतन आदि के लिए आरक्षित कोष की राशि जमा करवाई जाती है। वर्तमान में कोरपस फण्ड एवं आरक्षित कोष की कुल राशि 204.00 करोड रूपये बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के पी.डी खाते में जमा है। उक्त जमा राशि से प्रतिवर्ष लगभग 15 करोड़ रूपये ब्याज अर्जित होता है। उक्त अर्जित ब्याज से निम्नयोजनाओं का संचालन किया जाता है।
The Girl Education Foundation was established on 30 March 1995 with the aim of promoting girl child education. The Girl Child Education Foundation is an institution registered under the Society Act, whose Chairman of the Governing Council is the Honorable Chief Minister and the Chairman of the Executive Council is the Chief Secretary.
At the time of founding the foundation, an amount of Rs 1.00 crore was provided by the state government as a corpus fund. In the Girl Child Education Foundation, the amount of reserve fund is deposited for recognition / promotion / change of place etc. of private educational institutions. At present, the total amount of corpus fund and reserve fund is Rs 204.00 crores deposited in the PD account of the Girls Education Foundation. The said deposit yields an interest of about 15 crores per annum. The following schemes are operated with the above accrued interest.