Hindi, asked by Lokanath630, 1 year ago

baat athanni ki - charitra chitran of the characters

Answers

Answered by kritiku2005
2

Hope it helps u...

Plz mark it the brainliest answer and follow me :)

Attachments:
Answered by punu2003
0

Answer:

मजिस्ट्रेट शेख साहब: पेशे से मजिस्ट्रेट थे शेख साहब। भ्रष्टाचार मे लिप्त एवं रिश्वतखोर थे। रमजान:रमजान शेख साब के घर नौकर था। रमजान एक सच्चा मित्र था। दूसरों की सहायता करना इसे अच्छा लगता था। भाईचारे एवं मित्रता की एक मिसाल था l

Explanation:

शेख सलीमुद्दीन भी पूंजीपति वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे जिला मजिस्ट्रेट के नाम पर एक कलंक हैं। उन्हें अपने पद की गरिमा का जरा भी ख्याल नहीं है। वे एक भ्रष्ट, रिश्वतखोर तथा लालची इन्सान हैं। न्याय की कुर्सी पर बैठकर रसीला को सजा सुनाकर वे न्याय की धज्जियाँ उड़ाते हैं। उनमें भी अमीरों वाली हृदयहीनता के दर्शन होते हैं। खुद हजार रुपये की रिश्वत लेते हैं और रसीला के आठ आने की चोरी पर उसे छह महीने की सजा देते हैं।    

वे बहुत ही बड़े रिश्वतखोर और बेईमान थे . न्यायाधीश के पद पर बैठ कर भी वह न्याय नहीं करते थे . जिस प्रकार वह रसीला को एक मामूली गलती के लिए ६ मास की सज़ा सुना दी ,इससे उनके स्वार्थी और अन्यायी होने का पता चलता है .

Similar questions