Baba Bharti dwara Apne Anurodh ka Karan Samjhane ke bad Khadak Singh ke man mein kya vichar utpann hue
Answers
Explanation:
बाबा भारती अपने घोड़े सुल्तान को देखकर उसी प्रकार प्रसन्न हुआ करते थे, जिस प्रकार कोई माँ अपने बढ़ते हुए पुत्र, किसान अपने हरे-भरे खेत तथा साहूकार अपने देनदार को देखकरे प्रसन्न हुआ करते। हैं। यद्यपि बाबा भारती भगवान का भजन करते थे, परन्तु भजन से बचे हुए समय में वे अपने घोड़े की देखभाल करते थे। वे उसके दाने-पानी, हाथ से खरहरा करने एवं अन्य प्रत्येक सुख-सुविधा का ध्यान रखते थे।
Answer:
बाबा भारती द्वारा अपने अनुरोध का कारण समझने के बाद खड़क सिंह के मन में यह विचार हुए कि उनके मन में कैसे ऊंचे विचार और पवित्र भाव है उन्हें इस घोड़े से इतना प्रेम था इसे देखकर उनका मुंह फूल की नई खिल जाता था कहते थे कि इसके बिना मैं रह ना सकूंगा इस की रखवाली में कितने रातों सोए नहीं भजन भक्ति ना कर रखवाली करते रहे परंतु आज उनके मुंह पर दुख की रेखा तक दिखाई नहीं दिए उन्हें केवल यह ख्याल था कि लोग दीन दुखियों पर विश्वास करना छोड़ दें
HERE IS YOUR ANSWER MATE