History, asked by Shasavad7799, 3 months ago

Babar kaun tha tatha Uske Mata pita ka naam kya tha usne kis kis yuddh mein bhag liya

Answers

Answered by Anonymous
1

इतिहासकारों के मुताबिक मुगल शासक ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 को फरगना घाटी के अन्दीझ़ान नामक शहर में हुआ था जो अब उज्बेकिस्तान में है। बाबर अपने पिता उमरशेख मिर्जा (फरगाना के शासक) के बाद फरगाना की गद्दी पर 8 जून 1494 ई में बैठा। बाबर ने 1507 ई में बादशाह की उपाधि धारण कर ली थी। 1526 ई.बाबर का जन्म फ़रगना घाटी के अन्दीझ़ान नामक शहर में हुआ था जो अब उज्बेकिस्तान में है। वो अपने पिता उमर शेख़ मिर्ज़ा, जो फरगना घाटी के शासक थे तथा जिसको उसने एक ठिगने कद के तगड़े जिस्म, मांसल चेहरे तथा गोल दाढ़ी वाले व्यक्ति के रूप में वर्णित किया है, तथा माता कुतलुग निगार खानम का ज्येष्ठ पुत्र था।बाबर द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध थे:

(ii) खनवा का युद्ध 17 मार्च 1527 ई में राणा सांगा और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई. (iii) चंदेरी का युद्ध 29 मार्च 1528 ई में मेदनी राय और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई. (iv) घाघरा का युद्ध 6 मई 1529 ई में अफगानो और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई.

hope it helps you bro

Similar questions