Hindi, asked by pratikkumar55, 11 months ago

bacche ke dant Muskan ka Kavi ke man par kya Prabhav padta hai​

Answers

Answered by bhatiamona
22

यह प्रश्न दांत वाली मुस्कान पाठ से लिया गया है |

इस कविता में कवि नागार्जुन ने बच्चे की मुस्कान के सौंदर्य के बारे में बताया है। कवि को अपने बच्चे की दंतुरित मुस्कान बहुत ही मोहक और सुंदर लगती है और वह उसे देखकर अभिभूत  हो उठते है | कवि के अनुकूल उसकी मुस्कान से मृतक व्यक्ति भी प्राप्त कर सकता है |  इस कवि पंक्ति द्वारा यह बताना चाहते है की उनके बच्चे की प्यारी और मधुर मुस्कान को देखकर कवि का मन प्रभावित हो जाता है |

Similar questions