Hindi, asked by aalijah7443, 1 year ago

Baccho ke siksha mai mata pita ke bhumika

Answers

Answered by Anonymous
149
हर शिशु के जीवन में उसकी पहली गुरु माता ही होती है हम अपने जीवन के सभी नैतिक मूल्य सबसे पहले अपने माता पिता से ही सीखते हैं हम माता पिता हमें विद्यालय विद्यालय भेजकर सबसे अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हैं हमारे जीवन में शिक्षा का मूल हमारी माता पिता ही है वह कोई कसर नहीं छोड़ते हमें एक अच्छा जीवन प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं कि हमें अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो विद्यालय में हमें शिक्षक ग्रह कार्य देते हैं पढ़ाते हैं और हमारी पुस्तको मे दी हुइ सभी चीजों से अवगत कराते हैं परंतु घर जाने पर उस शिक्षा का सही मायने में उपयोग करना उच्च शिक्षा का उपयोग अपनी दिनचर्या में करना हम अपने माता पिता से सीखते हैं नियमितता समय का पालन करना नियमों का पालन करना देशप्रेमी होना अपने देश का अच्छा नागरिक बनना संस्कारी होना दूसरों की मदद करना यह गुण यह शिक्षा हमें केवल माता पिता ही देते हैं इसलिए माता पिता की भूमिका बच्चों के शिक्षण में सबसे अधिक और अहम होती है

Anonymous: plz mark as brainliest
Answered by sanjanaojhaa
90
hope this helps u guys! !!!!!!
Attachments:
Similar questions