Hindi, asked by Indrajith9408, 1 year ago

bacchon per atyachar per nibandh hindi mein

Answers

Answered by harshitgoswami972
1

Answer:

Explanation:

[शोषण व अत्याचार से मुक्त कराए गए बच्चों की परवरिश के साथ ही रोजगार की व्यवस्था भी जरूरी बता रहे हैं निशिकान्त ठाकुर]

दिल्ली में बीते हफ्ते एक बच्चे को बेचने के प्रयास में स्वयं उसके पिता के अलावा तीन महिलाओं को पकड़ा गया। इसके पहले दो एनजीओ संचालिकाएं भी यहां इसी आरोप में पकड़ी जा चुकी हैं। अभी तक एम्स में इलाज के अधीन चल रही कोमल का मामला भी मुख्य रूप से खरीद-फरोख्त से ही जुड़ा हुआ है। यह बच्ची अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। जाहिर है, देश की राजधानी अब बच्चों का व्यापार करने वाले गिरोह का अड्डा बनती जा रही है। बच्चे यहां किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं रह गए हैं। पंजाब भी इस प्रकार के अपराध से मुक्त नहीं है। जालंधर कैंट के दकोहा क्षेत्र से एक सप्ताह के भीतर दो सगे भाई लापता हो गए और पुलिस उनका सुराग नहीं लगा सकी। जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा सर्वाधिक प्रगतिशील राज्य पंजाब की यह स्थिति है तो बाकी देश में हालत क्या होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

Similar questions