CBSE BOARD XII, asked by deveshgarg2005, 1 year ago

bachat ka mahatva anuched

Answers

Answered by Pratyush3953
155
जीवन में बचत अथवा संचय का उतना ही महत्व है जितना कि आमदनी का । मनुष्य की आमदनी कितनी ही अधिक हो परंतु यदि उसमें संचय की प्रवृत्ति नहीं है तो उसे समय-समय पर अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

मनुष्य का जीवन विभिन्न उतार-चढ़ावों से परिपूर्ण होता है । सुख और दुख जीवन के अभिन्न अंग हैं । करोड़पति व्यक्ति भी दूसरे पल ही कंगाली की अवस्था में पहुँच सकता है । इन परिस्थितियों में मनुष्य की बचत अथवा संचय की प्रवृत्ति उसे उबारने में विशेष सहायता प्रदान करती है ।

वास्तविक रूप में बचत आमदनी का ही एक रूप है ! थोड़ी सी सावधानी और विवेक से अनेक अनावश्यक खर्चों से बचा जा सकता है तथा उस बचत को विशेष आवश्यकता की स्थिति में प्रयोग में लाया जा सकता है । प्राय: यह सुनने में आता है कि धनी व्यक्ति कंजूस होते हैं । परंतु यदि हम विवेकपूर्ण दृष्टि से देखें तो वे अनेक अनावश्यक खर्चों से बचते हैं । बिना बचत को पूर्ण महत्ता दिए हुए कोई भी व्यक्ति धनवान नहीं बन सकता है ।

पैसे अथवा धन की बचत ही महत्वपूर्ण है, आवश्यक नहीं; मनुष्य अनेक रूपों में जीवन में बचत कर सकता है । समय अत्यंत महत्वपूर्ण है । एक बार गुजरा हुआ समय दुबारा वापस नहीं लौटता है । अत: मनुष्य के लिए समय की बचत व उसके महत्व को समझना अत्यंत आवश्यक है ।

Answered by Priatouri
23

बचत का महत्व।

Explanation:

बचत का एक व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है। जब भी एक मनुष्य कहीं पर काम करता है तो उसे उसके बदले वेतन मिलता है जिस वेतन का उपयोग वह अपने लिए उपयोग में आने वाली वस्तुओं को खरीदने के लिए करता है और उसमें से कुछ पैसा वह बचत के तौर पर जमा रखता है।

बचत का किसी भी मनुष्य के जीवन में बहुत अधिक महत्व इसलिए है क्योंकि कई बार कुछ ऐसे ऐसी भी पत्तियां आ पड़ती हैं जिनसे लड़ने के लिए हमें अपनी बचत का उपयोग करना पड़ता है। यदि हमारे पास बचत नहीं होती है तो हमें विपत्तियों से लड़ने के लिए दूसरे व्यक्तियों से पैसा उधार लेना पड़ता है।

यदि मनुष्य के पास बचत होती है तो वह अपने इस बचत के पैसे को अलग-अलग जगह पर निवेश कर और अधिक पैसे कमा सकता है लेकिन यदि किसी के पास बचत ही नहीं होगी तो उसे पग पग पर बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसीलिए कहते हैं मनुष्य के जीवन वह बचत का होना बहुत आवश्यक है क्योंकि इसका हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो  

https://brainly.in/question/13547296

Similar questions