Hindi, asked by sudheerks3633, 1 year ago

Bachchon me likhna kaoshal vikasit krne hetu kinhin 2 vidhiyon ka unke gun aur kami k aadhar per vishleshan kijye

Answers

Answered by atul103
0
शब्द पूरा करना

बच्चों का समूह बनवाकर शब्द देना और उससे वाक्य बनवाना।

नक्शा बनाना

बच्चों से उनके घर जाने का रास्ता पूछेंगे और उनसे उस शब्द को लिखवाने की कोशिश करेंगे, जिसे वे देखते हैं जैसे मन्दिर, सब्जी मण्डी, पीपल का पेड़, झाड़ियाँ आदि। यह शब्द उनको नक्शे में दिखाना होगा और जैसे-जैसे वे दूसरी जगहों पर जाएँगे शब्दकोश बढ़ता चला जाएगा।

आसपास का क्षेत्र

यह पिछली वाली गतिविधि का ही थोड़ा विस्तृत रूप है, जैसे इसमें बच्चों को विशेष तरीके का नक्शा बनाकर उसमें वाक्य लिखना होगा, जिसमें वे थोड़े विस्तार से उस चीज का वर्णन करेंगे, जैसे स्कूल का पिछला हिस्सा इत्यादि।

कविता बनाना

अलग-अलग समूह को तीन-चार लाईन वाली कविता सुनाना और उनको उसमें 3-4 लाईन और जोड़ने को कहें। किसी कविता में कोई एक शब्द को बदल दें और फिर बच्चों को कहें कि अब आगे की लाइनों को बोलो और लिखो।

Similar questions