Hindi, asked by abuansari7984, 10 months ago

Bachco mein aache sanskar samvad lekhan

Answers

Answered by coolthakursaini36
3

Answer:

Explanation:

बच्चों में अच्छे संस्कार के ऊपर संवाद लेखन।

तरुण - यार रमेश! आजकल मेरा बच्चा बहुत चिड़चिड़ा और जिद्दी हो गया है हमारी बात बिल्कुल भी नहीं मानता है।

रमेश- मैं आपको जानता हूं आप बच्चे को बिल्कुल भी समय नहीं देते हो और काम में ज्यादा व्यस्त रहते हो।

तरुण- मित्र कमाता भी तो उनके लिए ही हूं।

रमेश - तुम्हारी बात ठीक है लेकिन बच्चे को समय देना और उन्हें अच्छे संस्कार देना भी हमारा कर्तव्य है। अगर आज हम उन्हें अच्छे संस्कार नहीं देंगे तो वे कल को मनमानी ही करेंगे।

तरुण - मित्र यह बात तो सही है कि मैं उसको बिल्कुल भी समय नहीं दे पाता हूं अब आगे के लिए ध्यान रखूंगा।

रमेश - अच्छी बात है मित्र उसको आप हमारे रामायण गीता इत्यादि सुनाओ उसे बड़ों के प्रति और छोटों के प्रति व्यवहार सिखाओ। गुरु और बड़ों का सम्मान करना सिखाओ।

तरुण - बिल्कुल सही कहा मित्र अब मैं अपने बच्चे को समय दूंगा और उसे अच्छी बातें सिखाकर एक सभ्य और जिम्मेदार नागरिक बनाऊंगा।

Similar questions