Hindi, asked by Bhumi8935, 1 year ago

Bachendri pal ko kiske saath chadhai karni thi?

Answers

Answered by shishir303
4

लेखिका बचेंद्री पॉल को अपने दल के सदस्यों तथा जय और डॉ. मीनू मेहता के चढ़ाई करनी थी।

लेखिका जब एवरेस्ट शिखर की चढ़ाई कर रही थी तो लेखिका को अपने दल और जय तथा डॉक्टर मीनू मेहता के साथ चढ़ाई करनी थी, परंतु उन लोगों के पास बहुत अधिक वजन वाला सामान था और  साथ ही वह लोग बिना ऑक्सीजन के भी आ रहे थे। इस कारण उनकी चलने की गति काफी धीमी थी और वो लोग पीछे रह गए। उनकी यह स्थिति देखकर लेखिका को बहुत चिंता होने लगी थी।    

लेखिका ‘बचेंद्री पॉल’ दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर ‘माउंट एवरेस्ट’ अर्थात ‘सागर माथा’ की चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला थीं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?  

https://brainly.in/question/11755055  

═══════════════════════════════════════════  

26 मार्च को पैरिच पहुँचते ही लेखिका को कौन सा दुःख भरा समाचार मिला।

(A) बर्फ से रास्ता बंद होने का

(B) अभियान स्थगित होने का

C) शेरपा कली के घायल होने का

(D) एक शेरपा कली की मत्य का

https://brainly.in/question/23772637

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions