bacho duara murti par sarkande ka chasma lagana kya pradarshit karta hai
Answers
Answered by
3
Answer:
Explanation:
बच्चों द्वारा मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगाने से यह प्रदर्शित होता है कि बच्चों के मन में भी देश प्रेम की भावना जागृत हो गई है। बच्चों के हृदय में देशभक्ति के बीच अंकुरित हो गये हैं। और इसके साथ ही बच्चों को देश के शहीदों और देशभक्तों का महत्व पता चल गया है और उन्हें इस बात की समझ आ गई है कि देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर देने वाले शहीदों और देशभक्तों का सदैव आदर करना चाहिए। इस तरह बच्चों को शहीद और देशभक्तों के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा और सीख भी मिलती है।
Similar questions