Hindi, asked by durganandini, 5 months ago

bacho par padta vigyapano ka dusht prabhav essay ​

Answers

Answered by k9kapilpandit
1

Answer:

हाल के दिनों में एक ही चीज के ढेर सारे विकल्प उपलब्ध होने के कारण लोग किसी भी तरह के चुनाव में बेहद विरोधाभास का सामना करने लगे हैं, जबकि दूसरी ओर विभिन वस्तुओं और सेवाओं के निर्माता अपने उत्पाद को असाधारण और आकर्षक बनाने के लिए काफी कुछ किए जा रहे हैं। यह विज्ञापनों और मार्केटिंग पर होने वाले खर्च में वृद्धि करता है, और एडवर्टाइजमेंट एजेंसीज ऐसे अद्भुत विज्ञापन बनाती हैं जिन्हें अनदेखा करना मुश्किल होता है। हालांकि ये विज्ञापन सूचनात्मक हो सकते हैं, और आपको सही चीज की जानकारी दे सकते हैं, लेकिन बच्चों पर इनका कुछ अलग प्रभाव पड़ सकता है और कई मामलों में यह उनके निर्णयों और यहाँ तक कि उनके व्यक्तित्व को भी प्रभावित कर सकता है।

Similar questions