bachpan ki manoranjak ghatna paragraph in hindi
Answers
बचपन के दिन किसी भी व्यक्ति के जीवन के बड़े महत्वपूर्ण दिन होते हैं । बचपन में सभी व्यक्ति चिंतामुक्त जीवन जीते हैं । खेलने उछलने-कूदने, खाने-पीने में बड़ा आनंद आता है ।
माता-पिता, दादा-दादी तथा अन्य बड़े लोगों का प्यार और दुलार बड़ा अच्छा लगता हैं । हमउम्र बच्चों के साथ खेलना-कूदना परिवार के लोगों के साथ घूमना-फिरना बस ये ही प्रमुख काम होते हैं । सचमुच बचपन के दिन बड़े प्यारे और मनोरंजक होते हैं ।
मुझे अपने बाल्यकाल की बहुत-सी बातें याद हैं । इनमें से कुछ यादें प्रिय तो कुछ अप्रिय हैं । मेरे बचपन का अधिकतर समय गाँव में बीता है । गाँव की पाठशाला में बस एक ही शिक्षक थे । वे पाठ याद न होने पर बच्चों को कई तरह से दंड देते थे ।
मुझे भी उन्होंने एक दिन कक्षा में आधे घंटे तक एक पाँव पर खड़ा रहने का दंड दिया था । इस समय मुझे रोना आ रहा था जबकि मेरे कई साथी मुझे देखकर बार-बार हँस रहे थे । मैं बचपन में कई तरह की शरारतें किया करता था ।
छुट्टी के दिनों में दिन भर गुल्ली-डंडा खेलना, दोस्तों के साथ धमा-चौकड़ी मचाना, फिाई का ढेला, ईंट आदि फेंककर कच्चे आम तोड़ना, काँटेदार बेर के पेड़ पर चढ़ना आदि मेरे प्रिय कार्य थे । इन कार्यो में कभी-कभी चोट या खरोंच लग जाती थी । घर में पिताजी की डाँट पड़ती थी मगर कोई फिक्र नहीं 9 अगले दिन ये कार्य फिर शुरू ।
किसी दिन खेत में जाकर चने के कच्चे झाडू उखाड़ लेता था तो किसान की त्योरी चढ़ जाती थी वह फटकार कर दौड़ाने लगता था । भाग कर हम बच्चे अपने-अपने घर में छिप जाते थे । कभी किसी के गन्ने तोड़ लेना तो कभी खेतों से मटर के पौधे उखाड़ लेना न जाने इन कार्यों में क्यों बड़ा मजा आता था । एक बार मैं अपने मित्र के साथ गाँव के तालाब में नहाने गया ।
उस समय वहाँ और कोई नहीं था । मुझे तैरना नहीं आता था । परंतु नहाते-नहाते अचानक मैं तालाब में थोड़ा नीचे चला गया । पानी मेरे सिर के ऊपर तक आ गया । मैं घबरा गया । साँस लेने की चेष्टा में कई घूँट पानी पी गया ।
शीघ्र ही मेरे मित्र ने मुझे सहारा देकर जल से बाहर खींचा । इस तरह मैं बाल-बाल बचा । इस घटना का प्रभाव यह पड़ा कि इसके बाद मैं कभी भी तालाब में नहाने नहीं गया । यही कारण है कि अब तक मुझे तैरना नहीं आता है ।
बचपन की एक अन्य घटना मुझे अभी तक याद है । उन दिनों मेरी चौथी कक्षा की वार्षिक परीक्षा चल रही थी । हिंदी की परीक्षा में हाथी पर निबंध लिखने का प्रश्न आया था । निबंध लिखने के क्रम में मैंने ‘चल-चल मेरे हाथी’ वाली फिल्मी गीत की चार पंक्तियाँ लिख दीं ।
इसकी चर्चा पूरे विद्यालय में हुई । शिक्षकगण तथा माता-पिता सभी ने हँसते हुए मेरी प्रशंसा की । परंतु उस समय मेरी समझ में नहीं आया कि मैंने क्या अच्छा या बुरा किया । इस तरह बचपन की कई यादें ऐसी हैं जो भुलाए नहीं भूल सकतीं । इन मधुर स्मृतियों के कारण ही फिर से पाँच-सात वर्ष का बालक बनने की इच्छा होती है । परंतु बचपन में किसी को पता ही कहाँ चलता है कि ये उसके जीवन के सबसे सुनहरे दिन हैं ।
ek aisi ghatna jo mujhe akbhi nahi bhoolti..jab bhagwan ne sapne me aakar mera margdarshan kiya aur aanewali vipatti se bachne ka marg bataya...
hume ek samaroh me shamil hone shahar se bahar jana tha...lekin raat ko mere bete ke pet me achanak dird shuru hua aur dr ne operation bol diya..
ab samajh ahi aa raha tha kya kerein..dr ko apni pareshani batai to usne operation postpone kerne ki salah di aur bahut sare instructions ke sath jaane ki permission de di...
humne sab tayari ker li. lekin mere bete ke dard kam nahi ho raha tha...so mann bachain tha...
tabhi achank raat me dekha sapna yaad aaya..sapne me maine dekha kala gown jaisa pehne ek vyakti ghar ke darwaje per khada tha maine use jane ko kaha to wo chala gaya...
thodi der baad wo fir wapas aa gaya.usne mere se pani manga to maine mana ker diya aur use daant ker bhaga diya..wo fir chala gaya lekin thodi der baad hi maine dekha ki bahar angan me mera beta charpai per leta hai aur wo uske pass baith hi raha tha ki mai wahan pahunch gai aur use daanta ki wo wahan kya ker raha hai..maine use jaane ko kaha tha to abhi tak gaya kyuin nahi .sunker wo wahan se chala gaya...
mujhe laga ki shayad wo bhagwan ka massage tha mere liye ki mujhe apne bachche per aye sankat ko hatana hi hai...so maine aur mere pati ne faisla liya ki hum function me nahi jayenge aur fir dr se contact kiya aur operation karaya...operation ke baad dr ne bola ki aapne ekdum sahi descion liya ..kyuin ki der kerne se mushkil ho sakti thi....
aaj bhi jab wo ghatna yaad aati hai to mann sihar jata hai..agar us raat wo sapna mujhe na aya hota to humne apna programm change nahi kiya hota.....