bachpan ki Mitra bachpan ki Mitra essay in Hindi
Answers
Answer:
जितेंद्र मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। बचपन से ही हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते आए हैं। वह एक आदर्श विद्यार्थी है। वह कक्षा में सबसे आगे है। वह सबके साथ उदार और शिष्टाचार का भाव रखता है। वह किसी के साथ झगड़ा नहीं करता है। जब हम स्कूल में पढ़ते थे शाम को मैं अपने घर जाता था, तो हम एक साथ पढ़ते हैं और खेलते हैं। उसकी मां मुझे बहुत प्यार करती है।
जितेन्द्र भी अक्सर मेरे घर आता है। जितेन्द्र के कोई भाई और बहन नहीं हैं। तो वह मेरे छोटे भाइयों को पसंद करता है। हर रविवार को दोपहर में, हम नदियों के किनारे घूमने जाते हैं। जितेंद्र को चित्रकला करने का शौक है। वह बहुत ही सुंदर चित्र बनाता है।
Explanation:
Fav frnd pe h
Answer:
बचपन के वे दिन और उनकी सुनहरी यादे जीवन भर हमारे संग रहती हैं बेफिक्री के जमाने की यादे हर किन्ही को याद अवश्य आती हैं. स्कूल में बच्चों को मेरा बचपन पर हिन्दी में निबंध लिखने को कहा जाता हैं यहाँ आपकों निबंध की रूप-रेखा बता रहे हैं.
“ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो, भले छिन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझ कों लौटा दो मेरा वो बचपन, वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी”
सुदर्शन पाकीर के इन लफ्जों में बचपन की वो यादे झलकती हैं, जब देश दुनियां की झंझावतों से दूर एक बालक अपने ही जीवन में मग्न नजर आता हैं. और लेखक कामना करता हैं कि उसके बचपन के वही दिन पुनः लौट आए, बेशक इसके लिए उसकी सारी दौलत शोहरत वापिस ले ली जाए.