Hindi, asked by saysha2856, 8 months ago

Bachpan Mein Bismillah Khan Kis Kis Se prabhavit the​

Answers

Answered by Ghritkaushik
3

Answer:

bismillah Khan ji apne mamma aur Nana ki sehnai vadan se prabhawit the

Answered by bhatiamona
2

बचपन में बिस्मिल्लाह खान अपने मामा अली बख्श विलायती से बेहद प्रभावित थे। उन्होंने अपने मामा से ही उन्होंने शहनाई बजाना सीखा था।

उनके मामा उस्ताद अली बख्श विलायती बनारस के विश्वनाथ मंदिर में शहनाई वादन का काम करते थे। इसके अतिरिक्त बिस्मिल्लाह खान के परदादा हुसैन बख्श खान, दादा रसूल वख्श खान, चाचा गाजी बख्श खान और पिता पैगंबर बख्श खान भी अच्छे शहनाई वादक थे और बिस्मिल्लाह खान उनसे भी प्रभावित थे। लेकिन वह सबसे अधिक अपने मामा अली बख्श विलायती से प्रभावित थे।

बिस्मिल्लाह खान भारत के प्रसिद्ध शहनाई वादक थे, जिन्होंने शहनाई को बुलंदियों तक पहुंचाया। उनका जन्म 21 मार्च 1916 को बिहार के डुमराँव गाँव में हुआ था। बाद में उनका परिवार बनारस आ गया और वहां पर उन्होंने अपने मामा से शहनाई बजाना सीखा। बिसमिल्लाह खान को भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Similar questions