Hindi, asked by vector1353, 11 months ago

Bachpan se dur hote bache ke uper project

Answers

Answered by ramanchahal332
0

Answer:

say sorryyyyyyyyyyyyy I know this question

Answered by sushilyashk
0

Answer:

बचपन नाम से ही पता चलता है बचपन कितना मासूम और सबसे अच्छा होता है |  

सच कहें तो बचपन ही वह वक्त होता है, जब हम दुनियादारी के झमेलों से दूर अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं। बचपन एक ऐसी उम्र होती है, जब बगैर किसी तनाव के मस्ती से जिंदगी का आनन्द लिया जाता है।

यह भी सच है सब के नसीब में बचपन नहीं होता , बचपन की मस्ती , यादें सब के पास नहीं होती |  

बहुत सारे बच्चों को बचपन में ही बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है |

कई बच्चों के माँ-बाप उन्हें छोड़ देते है या कई बार भगवान ही उनके माँ-बाप को अपने पास बुला लेते है | ऐसे समय में बच्चों को खुद ही अपना ध्यान रखना पड़ता है | ऐसे बच्चों को पता नहीं होता बचपन क्या होता है? खेलना क्या होता है? स्कूल जाने �ा पता नहीं होता? मस्ती करना क्या होता है ?  

ऐसे बच्चे तो शुरू से ही अपने की जीवित रखने के लिए बहार काम पर लग जाते है | दुकान पर लग जाते है , होटल में काम करने लग जाते है |  

आज के समय में बचपन में बहुत अंतर आ गया है |

पहले दादा-दादी के साथ बीतता था और अब बचपन फोन , टीवी आदि से बीतता है जिसमें कोई एहसास नहीं होता है बचपन का अर्थ क्या है |

इस तरह बच्चे बचपन से दूर होते है I

Similar questions