Hindi, asked by Sandeepjadaun1318, 11 months ago

Badalne ki chamta hi buddhimatta ka map Hai 500 Shabd nibandh prastavana aur Pansar sahit Hindi mein

Answers

Answered by MotiSani
21

संसार में हर सफल और बुद्धिमान व्यक्ति की एक सबसे अहम आदत होती है उनकी बदलावों को अपनाने की आदत, वह अपने रास्ते में आने वाले किसी भी बदलाव को खुशी-खुशी अपना लेते हैं। जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए और अच्छा बनाने के लिए इन लोगों द्वारा जो भी बदलाव हो सकते हैं, अपनाए जाते हैं और ऐसे लोग ना केवल अपना जीवन बेहतर बनाते हैं बल्कि वह समाज के लिए भी बहुत कुछ करते हैं।

तो बुद्धिमता को मापने के लिए किसी और औज़ार या मापदंड की आवश्यकता नहीं है बल्कि एक व्यक्ति की अपने जीवन को बदलने की और अपने जीवन को और बेहतर बनाने की इच्छा ही उसकी बुद्धिमता दर्शाती है।

Similar questions