Hindi, asked by lkusum6598, 1 year ago

badalne+ki+chamta+hi+buddhimatta+ka+map+Hai+500+words+essay+in+Hindi+Albert+Einstein​

Answers

Answered by dualadmire
34

बदलने की क्षमता ही बुद्धिमता का माप है:

इन्सान के जीवन में निरंतर बदलाव होना ज़रूरी है क्योंकि समय के साथ-साथ नई और बेहतर चीज़ों का आविष्कार होता रहता है और इसी कारण खुद को समय के साथ रखना अत्यंत ज़रूरी है। अगर मनुष्य खुद को बदले ना तो वह पिछड़ जाएगा और पिछड़े हुए मनुष्य समाज के लिए बोझ है।

अगर मनुष्य समय के साथ चलता है तो वह ना केवल खुद के लिए लाभदायक है परंतु समाज के लिए भी अच्छा है। अपने आप में बदलाव अपनाना दर्शाता है की मनुष्य कितना अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और वह कैसे अपने भविष्य को बेहतर बनाता है। अपने बीते हुए कल को भूलकर आज में जीने वाला व्यक्ति ही बुद्धिमानी होता है।

Similar questions