Hindi, asked by princesssaima8349, 1 year ago

Badalne ki kshamta hi buddhi matta ka map hai nibandh 500 word

Answers

Answered by dualadmire
2

बदलना जीवन का नीयम है और समय के साथ चलने के लिए एक मनुष्य को समय के अनुसार बदलना भी पड़ता है। कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति यह नहीं चाहेगा की वह पिछड़ जाए परंतु वह तो आने वाले समय के लिए हमेशा तैयार ही रहेगा।

एक मूर्ख व्यक्ति किसी भी ऐसे बदलाव को अपनाने के लिए हिचकेगा जिससे वह अपने बीते हुए कल से आगे बढ़ सके। और ऐसा व्यक्ति जो अपने अतीत को ना छोड़ पाए और अपने भविष्य को ना सुधारने का सोचे मूर्ख ही होगा।

Similar questions