Bade bhai ke shaadi mein nimantran Dena apne Mitra ko kaise dete Hain Patra likhen
Answers
Answered by
0
ANWER:
अपना पता
दिनांक – (पत्र लिखने की तारीख)
प्रिय मित्र क ख ग (मित्र का नाम),
मधुर स्नेह!
दोस्त हम सब यहाँ मजे में है। और आशा करता हूँ कि आप सब भी खुश होंगे। तुम्हें यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि मेरे बड़े भैया का शुभ विवाह तय हो गया है। विवाह अगले महीने की 20 तारीख को है। इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हें सपरिवार आमंत्रित करता हूँ। तुम दो चार दिन पहले ही आ जाना। बड़ा मजा आएगा। अपने आने की तिथि पत्र द्वारा सूचित करना। मैं तुम्हें लेने स्टेशन पहुँच जाऊँगा। मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूँगा।
अंकल, आन्टी को मेरा अभिवादन कहना और छोटी को प्यार।
तुम्हारा मित्र
क ख ग (आपका नाम)
HOPE IT HELPS
FOLLOW ME
Similar questions